5G होने के बाद भी स्लो चल रहा इंटरनेट, ऐसे करें स्पीड बूस्ट

May 01, 2024

Ajay Verma

देश के लगभग हर राज्य में 5G पहुंच चुका है।

5G होने के बाद भी धीमी इंटरनेट स्पीड का अनुभव करना पड़ता है।

कुछ तरीके हैं, जिनसे सिग्नल को बूस्ट किया जा सकता है।

पुराने अपडेट के कारण कई बार 5जी स्लो चलता है। इसलिए फोन अपडेट करें।

अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करें। इससे डिवाइस में 5जी ठीक काम करने लगेगा।

कैशे के कारण इंटरनेट स्लो हो जाता है। सिग्नल बूस्ट करने के लिए इसे डिलीट करें।

फोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करें।

फोन के एयरप्लेन मोड को ऑन करके ऑफ करें। इससे इंटरनेट पहले की तरह फास्ट काम करने लगेगा।

Thanks For Reading!

फुल हो गई Phone की स्टोरेज, ऐसे करें फ्री

अगली वेब स्टोरी देखें.