फोन में लगाते हैं बैक कवर, आ सकती हैं ये दिक्कतें

July 31, 2024

Ajay Verma

हम सभी फोन को सुरक्षित रखने के लिए कवर लगाते हैं।

हालांकि, हम इसके नुकसान नहीं जानते हैं।

इसलिए हम यहां कवर के कारण आने वाली दिक्कत के बारे में बताएंगे।

हीटिंग

फोन कवर लगाने से फोन में हीटिंग की समस्या आने लगती है।

नेटवर्क

कवर से फोन का नेटवर्क भी प्रभावित होता है।

पार्ट्स

सेंसिटिव कंपोनेंट्स खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

मोटा कवर

मोटे कवर से फोन गर्म होता है। इससे बैटरी को नुकसान पहुंचता है।

चार्जिंग

कई कवर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करते हैं, जिससे बैटरी खराब हो सकती है।

Thanks For Reading!

Instagram चैट को थीम लगाकर बनाएं मजेदार, जानें कैसे

अगली वेब स्टोरी देखें.