AC इस्तेमाल करते वक्त न करें ये गलतियां, बढ़ जाएगा बिजली का बिल
देश के कई राज्यों में तेज गर्मी पड़ रही है।
इस कारण AC का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है।
इस दौरान लोग AC चलाते समय ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है।
कम टेम्परेचर पर AC उपयोग करने से कंप्रेशर लगातार चलता है, जिससे बिजली का बिल बढ़ता है।
AC का फिल्टर समय-समय पर न साफ करने से फ्लो खराब हो जाता है, जिससे ज्यादा पावर यूज होती है।
एसी के साथ सीलिंग फैन न यूज करने से रूम जल्दी ठंडा नहीं होता है।
कमरे के साइज के अनुसार AC न लेने के कारण भी बिल बढ़ जाता है।
बिना सर्विस कराएं एसी का उपयोग करना।
Thanks For Reading!
इंस्टाग्राम रील्स पर सबसे अगल होगा आपका कमेंट, यूज करें GIF
अगली वेब स्टोरी देखें.