151 में पाएं disney+ hotstar का सब्सक्रिप्शन और डेटा
February 07, 2024
Mona Dixit
Vodafone Idea (Vi) कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इनमें डेटा के साथ-साथ यूजर्स को फ्री में लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
कंपनी एक ऐसा प्लान ऑफर करती है, जिसमें तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन किफायती दाम में मिलता है।
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 151 रुपये है। इस पैक में यूजर्स को पूरे तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
इतना ही नहीं, प्लान में सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ कंपनी 8GB डेटा भी ऑफर करती है। इसका यूज यूजर्स कहीं भी कैसे भी कर सकते हैं।
हालांकि, Vi का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसी सुविधाओं के साथ नहीं आता है। इसमें सिर्फ OTT सब्सक्रिप्शन और डेटा ही मिलता है।
बात दें कि Vi के अलावा एयरटेल और जियो भी ऐसे कई प्लान ऑफर करते हैं, जिसमें Disney+ hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Disney+ hotstar का सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का है। यह एक महीने के वैलेडिटी के साथ आता है। यह 4 डिवाइस पर लॉग इन के लिए वैलेडिट है।
वहीं, कंपनी का एक साल की वैलेडिटी वाला प्रीमियम प्लान 1499 रुपये का है। इसके अलावा, एक सुपर प्लान 899 रुपये प्रति साल में मिलता है।
Thanks For Reading!
150 रुपये से कम में पाएं डेटा और 12 OTT सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे