Vi यूजर्स ले सकेंगे ई-सिम, जानें प्रोसेस

March 04, 2024

Manisha

Vodafone Idea कंपनी ने अपनी ई-सिम सर्विस को एक्सपेंड कर दिया है।

अब यह सर्विस मुंबई, महाराष्ट्र व गोवा के लोगों को भी प्राप्त होगी।

ई-सिम लेने के लिए आपको “eSIM” टेक्स्ट मैसेज में लिखना होगा।

“eSIM” के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर 199 पर भेज दें।

इसके बाद आपको अपनी मेल आईडी पर एक QR कोड प्राप्त होगा।

कोड को स्कैन करके सेटिंग्स में जाएं फिर मोबाइल डेटा और एड प्लान में जाएं।

इस तरह 30 मिनट में आपका ई-सिम एक्टिवेट हो जाएगा।

इसके अलावा, आप वीआई स्टोर पर जाकर भी ई-सिम ले सकते हैं।

Thanks For Reading!

जियो के इस प्लान में पाएं कई OTT का सब्सक्रिप्शन और डेली डेटा

अगली वेब स्टोरी देखें.