फ्री में मिलेंगे Zee5 समेत कई OTT ऐप, खरीदें ये प्लान
December 20, 2024
Ajay Verma
Zee5 समेत कई OTT ऐप्स को फ्री में पाने का मौका मिल रहा है।
Airtel ने Zee5 के साथ साझेदारी की है, जिससे अब इस ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा।
इसके साथ Netflix और Prime Video जैसे ऐप्स का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है।
इन ओटीटी का एक्सेस Airtel के 699 से 3999 रुपये तक के वाईफाई प्लान के साथ मिलेगा।
ओटीटी के अलावा प्लान्स में 1Gbps तक की स्पीड से डेटा दिया जाएगा।
प्लान्स में 350 से अधिक एचडी टीवी चैनल मिलेंगे।
इन सभी प्लान को मंथली बेसिस पर खरीदा जा सकता है।
ये वाईफाई प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध हैं।
Thanks For Reading!
Jio के 20 रुपये से कम के 4 बेस्ट प्लान, मिलेंगे कई बेनेफिट्स
अगली वेब स्टोरी देखें.