4 नए प्लान हुए लॉन्च, भरपूर डेटा के साथ OTT सर्विस फ्री
November 19, 2023
Manisha
ACT Fibernet कंपनी ने दिल्ली यूजर्स के लिए 4 नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं।
इन प्लान्स में भरपूर डेटा के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहे हैं।
ये प्लान्स Entertainment Pack दे रहा है।
इसमें Disney+Hotstar, Zee5, 300+ TV channels, SonyLiv, और YuppTV सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
649 रुपये वाले प्लान में Entertainment Pack पैक के साथ 50Mbps स्पीड अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
699 रुपये वाले प्लान में 50Mbps स्पीड अनलिमिटेड डेटा, Netflix व राउटर मिलता है।
1049 रुपये वाले प्लान में पैक के साथ 250Mbps स्पीड अनलिमिटेड डेटा, वाई-फाई 6 राउटर व Netflix मिलता है।
1499 रुपये वाले प्लान में Entertainment Pack पैक के साथ Netflix, 400Mbps स्पीड अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
Thanks For Reading!
अरे वाह! धाकड़ प्लान- Rs 251 में मिल रहा 73GB डेटा
अगली वेब स्टोरी देखें.