WhatsApp से बुक कर सकेंगे DTC बस टिकट, जानें कैसे

December 11, 2023

Manisha

WhatsApp अब केवल चैटिंग ऐप नहीं रहा है।

व्हाट्सऐप पर चैट के अलावा अन्य कई सुविधाएं जोड़ी जा रही है।

लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप के जरिए यूजर्स DTC बस टिकट भी बुक कर सकेंगे।

अब-तक यह सुविधा DMRC तक सीमित थी।

यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं।

वहीं, अब वे DTC बस की टिकट भी व्हाट्सऐप के जरिए बुक कर सकेंगे।

इसके लिए उन्हें बस 91 9650855800 व्हाट्सऐप नंबर पर Hi का मैसेज करना होगा।

इसी चैट में उन्हें बस टिकट QR कोड के जरिए प्राप्त होगी।

फिलहाल, इस टिकट सिस्टम सुविधा पर काम चल रहा है।

Thanks For Reading!

2023 में भारतीयों ने Google पर ये सब किया सर्च, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.