क्रिकेट WC की दीवानगी, टिकट बुकिंग वाली वेबसाइट क्रैश

August 26, 2023

Mona Dixit

BCCI ने अनाउंस किया था कि World Cup 2023 के लिए 24 अगस्त, 2023 को शाम 6 बजे से Bookmyshow पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी।

भारत में क्रिकेट की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। बुकिंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही ऐप और वेबसाइट दोनों क्रैश हो गए थे।

वेबसाइट क्रैश होने के 30-40 मिनट के बाद ही फिर से वेबसाइट काम करने लगी और टिकट बुकिंग शुरू हो गई।

टिकट बुक करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर Bookmyshow का ऐप या वेबसाइट ओपन करें।

इसके बाद स्पोर्ट्स सेक्शन पर क्लिक करें। अब होम पेज पर ICC Men's Cricket World Cup 2023 India 2023 का बैनर होगा, उस पर क्लिक कर दें।

अब View All Match पर क्लिक करें। फिर जिस मैच के लिए बुकिंग करनी है, उस पर क्लिक करें।

फिर उसके सामने आ रहे Book के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। फिर लॉग इन करके टिकट बुक कर लें।

24 अगस्त शाम 6 बजे से Mastercard वालों के लिए टिकट की प्री-सेल शुरू हो गई थी।

14 सितंबर शाम 6 बजे से Mastercard प्री-सेल के तहत लोग सेमी-फाइनल और फाइनल मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।

बता दें कि World Cup 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर, 2023 से हो जाएगी और 14 सितंबर, 2023 तक चलेगा। Warm-Up मैच 29 अगस्त से खेलें जाएंगे।

Thanks For Reading!

रक्षाबंधन गिफ्ट के लिए सस्ते में खरीदें ये फ्लैगशिप फोन

अगली वेब स्टोरी देखें.