UPI यूजर्स की मौज, 2023 में इन चीजों के लिए बढ़ी लिमिट
December 18, 2023
Harshit Harsh
इस साल RBI ने UPI के जरिए किए जाने वाले ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव किए हैं।
इसका सीधा फायदा करोड़ों UPI यूजर्स को मिलेगा।
NPCI ने UPI की डेली ट्रांजैक्शन लिमिट 1 लाख रुपये रखी है।
हालांकि, लोन रिपेमेंट, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस आदि के लिए यह लिमिट 2 लाख रुपये हो गई।
इसके अलावा IPO और रिटेल डायरेक्ट स्कीम की लिमिट 5 लाख रुपये की गई।
वहीं, अस्पताल के बिल के लिए भी यह लिमिट 5 लाख रुपये कर दी गई।
इसके अलावा Auto-Payment की लिमिट 1 लाख रुपये हो गई है।
इससे पहले यह लिमिट 15 हजार रुपये की गई है।
Thanks For Reading!
Noise Pure Pods लॉन्च, नेकबैंड की तरह भी कर सकते हैं यूज
अगली वेब स्टोरी देखें.