UPI Circle: 1 यूपीआई अकाउंट से दूसरे भी कर सकेंगे पेमेंट
UPI Circle भारत में दस्तक दे चुका है।
इसके जरिए 1 यूपीआई अकाउंट से अब दूसरे भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।
आपको बस अपनी यूपीआई आईडी में सेकेंडरी यूजर को एड करना होगा।
इसके बाद वह शख्स उस यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट कर सकेगा।
प्राइमरी यूजर UPI Circle फीचर के तहत सेकेंडरी यूजर के लिए पेमेंट की एक लिमिट भी सेट कर सकता है।
इसमें एक पार्शियल डेलीगेशन भी है
पार्शियल डेलीगेशन में सेकेंडरी यूजर पेमेंट की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं
यह पेमेंट तब ही पूरी होगी जब प्राइमरी यूजर उसे अप्रूव करेगा।
Thanks For Reading!
कम दाम और दमदार फीचर्स, आ गए Beats Solo Buds
अगली वेब स्टोरी देखें.