Truke ने लॉन्च किए सस्ते गेमिंग Headphone, कीमत 1500 से कम

March 21, 2025

Mona Dixit

Truke ने सस्ते में एक अच्छा गेमिंग हेडफोन BTG Thunder लॉन्च किया है।

इस हेडफोन में Bluetooth 5.4 दिया गया है। साथ ही हेडफोम डुअल पेयरिंग के साथ आते हैं।

इसमें PureVoice ENC के साथ डिटैचेबल माइक्रोफोन बाहर के शोर को हटाने में मदद करते हैं।

ये हेडफोन एक बार चार्ज होने पर 70 घंटे का प्लेटाइम देते हैं। डाउनटाइम को कम करने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं।

इस हेडफोन में कंपनी हटाने वाले माइक्रोफोन देती है। इसमें गेमिंग मोड भी मिलता है।

हेडफोन को RGB लाइटिंग के साथ पास किया गया है। कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी देती है।

इस हेडफोन की कीमत 1299 रुपये है। यह हेडफोन की स्पेशल लॉन्च कीमत है।

इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart आदि से खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

Realme ने लॉन्च किए नए TWS, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.