10,990 में Sony ने लॉन्च किए हेडफोन, जानें क्या है खास
January 04, 2024
Mona Dixit
Sony Float Run WI-OE610 वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च हो गया है।
इसे खासतौर पर दौड़ने वालों और एथलीट के लिए डिजाइन दिया गया है।
इसका वजन 33 ग्राम है। ये ऑफ-ईयर डिजाइन के साथ आया है।
इस हेडफोन को IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।
10 मिनट चार्ज करने पर यह 1 घंटे तक चल सकता है।
इसमें म्यूजिक प्ले के लिए बिल्ट-इन कंट्रोल और बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है।
इसे सोनी सेंटर की वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इसकी कीमत 10,990 रुपये है।
Thanks For Reading!
ये पांच AI Chatbot हैं बेस्ट, चुटकियों में करेंगे आपका काम
अगली वेब स्टोरी देखें.