दमदार फीचर्स के साथ TWS लॉन्च, कीमत 2 हजार से कम
Sonic 3 Hybrid ANC TWS ईयरबड्स लॉन्च हो गए हैं।
इसे दो कलर ऑप्शन में ब्लैक और व्हाइट में लाया गया है।
कंपनी ने इस TWS ईयरबड्स को 1,999 रुपये में लॉन्च किया है।
ये RGB LED लाइटिंग सेटअप के साथ आए हैं।
इनमें गेमिंग मोड मिलता है। ये iOS और एंड्रॉइड दोनों डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।
इन TWS में Bluetooth version BT 5.3 और USB Type-C पोर्ट मिलता है।
इसकी बैटरी फुल चार्ज में 60 घंटे तक चल सकती है।
10 मिनट चार्ज पर TWS 100 मिनट चल सकती है।
Thanks For Reading!
पावरबैंक नहीं ये है छोटा इन्वर्टर, चल जाएगा टीवी-पंखा
अगली वेब स्टोरी देखें.