1 दिसंबर से सिम कार्ड के नए नियम, 10 लाख रुपये तक का जुर्माना
November 30, 2023
Harshit Harsh
फर्जी सिम कार्ड के जरिए होने वाले फ्रॉड पर लगाम लगेगा। 1 दिसंबर से सिम कार्ड के नए नियम लागू हो रहे हैं।
अगस्त में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की थी। डीलर्स पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
नए नियम के तहत सिम कार्ड डीलर्स का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है।
नए सिम कार्ड के लिए आधार के अलावा अन्य आईडी प्रूफ का भी इस्तेमाल हो सकेगा।
e-KYC के लिए थंब के साथ-साथ IRIS बेस्ड वेरिफिकेशन भी किया जा सकेगा।
नंबर बंद होने के 90 दिनों तक किसी अन्य यूजर को यह आवंटित नहीं किया जाएगा।
नए सिम कार्ड से 24 घंटे तक न तो कोई आउटगोइंग कॉल और न ही मैसेज रिसीव किया जा सकेगा।
फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले डीलर को ब्लैकलिस्ट करके लाइसेंस 3 साल तक के लिए रद्द किया जाएगा।
Thanks For Reading!
शुक्र की तरफ ISRO के कदम, जानें 'शुक्रयान' मिशन से जुड़ी हर बात
अगली वेब स्टोरी देखें.