11,000 से भी ज्यादा में आया Sennheiser Accentum हेडफोन, जानें खासियत

March 06, 2024

Mona Dixit

Sennheiser Accentum हेडफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं।

डिजाइन की बात करें तो नया एक्सेंटम, एक्सेंटम प्लस मॉडल के जैसा ही है।

हेडफोन में 37mm के डायनामिक ड्रायवर्स और Bluetooth 5.2 मिल रहा है।

यह हेडफोन SBC, AAC, aptX, mSBC और CVSD को सपोर्ट करता है। इसमें प्लस वेरिएंट जैसा aptX नहीं मिलता है।

इसमें Hybrid ANC के साथ ऑटोमैटिक वाइंड रिडक्शन सपोर्ट मिलता है। इसे एक साथ कई डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।

इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करती है।

इसे दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में लाया गया है। इसकी कीमत 11,990 रुपये है।

यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी सेल 11 मार्च से अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।

Thanks For Reading!

Facebook और Instagram डाउन, यूजर्स हुए परेशान

अगली वेब स्टोरी देखें.