Samsung लवर्स की मौज, पुराने फोन में मिले लेटेस्ट AI फीचर्स
Samsung कंपनी ने अब पुराने गैलेक्सी फोन के लिए Galaxy AI फीचर्स रोलआउट कर दिए हैं।
इस लिस्ट में Galaxy S23 सीरीज के फोन शामिल है।
वहीं, Galaxy Z Fold5 और Galaxy Flip5 भी शामिल है।
फोन के साथ Galaxy Tab S9 सीरीज में भी इसे पेश कर दिया गया है।
नए AI फीचर्स की बात करें, तो इसमें Circle to Search फीचर शामिल है।
साथ ही यूजर्स लाइव ट्रांसलेट फीचर का लाभ ले सकेंगे।
इसमें Note Assist फीचर भी शामिल है।
लाइव बातचीत को ट्रांसलेट करने के लिए Interpreter फीचर शामिल है।
Thanks For Reading!
इन दमदार फीचर्स के साथ आएगी Samsung Galaxy Watch 7
अगली वेब स्टोरी देखें.