ऐसी होगी सैमसंग की सस्ती स्मार्टवॉच, देखें फोटोज
Samsung Galaxy Watch FE स्मार्टवॉच जल्द लॉन्च हो सकती है।
Mysmartprice की रिपोर्ट के अनुसार, Evan Blass ने एक्स पर वॉच के प्रेस रेंडर रिवील किए हैं।
इससे सैमसंग की इस अपकमिंग वॉच का डिजाइन और कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं।
रेंडर्स से पता चला है कि वॉच को सर्कुलर डिजाइन और एल्युमिनियम केस के साथ लाया जाएगा।
वॉच के राइट साइड में दो बटन मिलेंगे। नीचे बॉटम में मैग्नेटिक स्ट्रेप मिलता है।
इस वॉच में 40mm का डायल मिलेगा। इसका मॉडल नंबर SM-R861 है।
सैमसंग की इस वॉच में GPS सपोर्ट मिलेगा। यह 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आएगी।
इस वॉच को पहले Bluetooth SIG वेबसाइट पर देखा जा चुका है।
Thanks For Reading!
स्क्रीन वाला पहला TWS भारत में लॉन्च, जानें कीमत
अगली वेब स्टोरी देखें.