सैमसंग ने लॉन्च की स्मार्ट रिंग, जानें कीमत और फीचर्स

July 11, 2024

Mona Dixit

Samsung Galaxy Unpacked Event में कल कई डिवाइस लॉन्च हुए।

फोल्डेबल फोन के साथ-साथ स्मार्ट रिंग Samsung Galaxy Ring भी लॉन्च हुई है।

रिंग के प्री-ऑर्डर कल यानी 10 जुलाई से ही शुरू हो गए हैं।

इसे तीन कलर Titanium Black, Silver और Titanium Gold में लाया गया है।

इसमें कई सेंसर दिए गए हैं, जो स्लीप मॉनिटर समेत कई काम करते हैं।

यह एक केस में आता है, जो चार्जिंग केस की तरह काम करता है।

रिंग में एलईडी लाइटिंग भी है, जो चार्जिंग के समय चलती है।

इसे 9 साइज ऑप्शन में उतारा गया है। इसका वजन साइज के अनुसार 3 ग्राम तक है।

यह हार्ट रेट और को भी ट्रैक करती है। रिंग में ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन सुविधा।

रिंग की कीमत 399 डॉलर (लगभग 34,000 रुपये) है। 24 जुलाई से यह चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध होगी।

Thanks For Reading!

IPhone 16 Series में होंगे ये बड़े बदलाव, जानें अपडेट

अगली वेब स्टोरी देखें.