Redmi के नए बड्स भारत में लॉन्च, कीमत 2000 से कम

July 09, 2024

Mona Dixit

Redmi Buds 5C को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

इस बड्स 12.4mm डायनामिक टाइटेनियम ड्रावर्स के साथ आए हैं।

यह हाइब्रिड ANC सपोर्ट के साथ आते हैं।

इस ईयरबड्स में क्वाड माइक्रोफोन सेटअप मिलता है।

ईयरबड्स तीन कलर ऑप्शन Bass White, Symphony Blue और Acoustic Black में आया है।

बिना ANC के इसकी बैटरी 7 घंटे तक चलती है।

इस TWS की कीमत 1,999 रुपये है। सेल 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

Thanks For Reading!

CMF Watch Pro 2 इन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, देखें फोटो

अगली वेब स्टोरी देखें.