सिंगल चार्ज में 20 दिन चलेगी Realme Watch S2, जानें लॉन्च डेट

July 18, 2024

Mona Dixit

Realme ने अपनी अपकमिंग स्मार्टवॉच Watch S2 रिवील कर दी है।

realme Watch (5)

इस वॉच को 30 जुलाई, 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

स्मार्टवॉच को सुपर AI Engine के साथ लाया जा रहा है।

यूजर्स सीधा वॉइस कमांड देकर वॉच से बात कर पाएंगे।

इस स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

यूजर्स सीधा वॉइस कमांड देकर वॉच से बात कर पाएंगे।

ऑफिशिल पेज के अनुसार इसकी कीमत 9,999 रुपये होगी।

Thanks For Reading!

Prime Day सेल से पहले करा लें रिचार्ज, मिलेगा भरपूर फायदा

अगली वेब स्टोरी देखें.