AI फीचर के साथ आई Realme Watch S2, जानें कीमत

July 30, 2024

Mona Dixit

Realme Watch S2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है।

इसे तीन कलर ऑप्शन Ocean, Midnight Black और Metallic Grey कलर में लाया गया है।

वॉच का Metallic Grey वेरिएंट 5,299 रुपयें में आया है। बाकी दोनों वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है।

इस स्मार्टवॉच पर 500 रुपये तक का ऑफर है। इसकी सेल 5 अगस्त को 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

वॉच को सुपर AI इंजन के साथ लाया गया है। इससे यह AI पर्सनल असिस्टेंट और स्मार्ट डॉयल इंजन ऑफर करता है।

स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है।

इस स्मार्टवॉच में 20 दिन तक चलने वाली बैटरी दी गई है।

वॉच AI डीप नॉइस कैंसिलेशन रिडक्शन फीचर के साथ आई है।

Thanks For Reading!

BoAt ने लॉन्च किए Deadpool Edition TWS, कीमत 1000 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.