रियलमी के नए नेकबैंड भारत में लॉन्च, कीमत 1600 से कम

January 16, 2025

Mona Dixit

Realme Buds Wireless 5 ANC भारत में लॉन्च हो गया है।

यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है। 10 मिनट चार्ज में यह नेकबैंड 20 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करेगा।

नेकबैंड को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 38 घंटे तक का प्लैबक टाइम देगा।

रियलमी के इस नेकबैंड में 360 डिग्री Spatial ऑडियो इफेक्ट और ENC कॉल नाइस केंसिलेशन फीचर्स मिलते हैं।

रियलमी के नेकबैंड में 13.6mm के डायनामिक बेस ड्रायवर्स दिए गए हैं।

इसकी कीमत 1799 रुपये है। ऑफर प्राइज के तहत इसे 1599 रुपये में खरीद सकते हैं।

इस नेकबैंड को Flipkart और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

लावा की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 3000 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.