Realme ने लॉन्च किए नए TWS, जानें कीमत

March 19, 2025

Mona Dixit

realme Buds Air7 TWS भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं।

इनमें 12.4mm के डायनामिक ड्रायवर्स के साथ EQ कस्टमाइजेशन और फर्मवेयर अपडेट के लिए रियलमी लिंक ऐप का सपोर्ट दिया गया है।

TWS, 52dB तक स्मार्ट एक्टिव नॉइस केंसिलेशन देते हैं। एक-एक बड्स में 3-3 माइक लगे हैं।

इसमें Bluetooth 5.4 दिया गया है। फुल चार्ज में यह 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है।

10 मिनट चार्ज करने पर TWS का यूज 10 घंटे म्यूजिक सुनने के लिए किया जा सकता है।

इसमें डुअल-डिवाइस कनेक्शन 2.0, Google फास्ट पेयर, स्विफ्ट पेयर, 45ms सुपर-लो लेटेंसी, स्मार्ट टच कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

ईयरबड्स को धूल और पानी के बचाने के लिए IP55-रेटेड के साथ लाया गया है।

इसकी कीमत 3,299 रुपये है। इस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी सेल 24 मार्च से शुरू होगी।

Thanks For Reading!

एक लाख रुपये से ज्यादा में लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच

अगली वेब स्टोरी देखें.