Realme के नए TWS भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

June 20, 2024

Mona Dixit

Realme Buds Air6 Pro TWS भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है।

यह TWS एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आता है।

इसमें FiFi Audio, 3D Spatial sound effects और LDAC सपोर्ट भी मिलता है।

वॉइस कॉल के लिए इसमें 6 माइक्रोफोन दिए गए हैं।

इसे एक बार सिंगल चार्ज करने पर 7.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

वॉटर और डस्ट से बचने के लिए इसमें IP55 रेटिंग दी गई है।

कंपनी ने इसे 4,999 रुपये में लॉन्च किया है।

Thanks For Reading!

IND Vs AFG मैच आज, यहां देखें Free Live Streaming

अगली वेब स्टोरी देखें.