QCY H3 Pro हेडफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
QCY H3 Pro (Over-Ear) हेडफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं।
इन हेडफोन्स में 40mm titanium ड्राइवर्स दिए गए हैं।
इन हेडफोन्स में 50dB तक ANC मिलता है।
कंपनी ने इनमें डुअल पेयरिंग टेक्नोलॉजी दी है, जिसके जरिए एक समय में दो डिवाइस कनेक्ट हो जाते हैं।
पानी से बचाव के लिए हेडफोन में IPX4 सपोर्ट दिया गया है
सिंगल चार्ज पर यह हेडफोन 40 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं।
साथ ही इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो कि 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करता है।
कंपनी ने QCY H3 Pro (Over-Ear) को 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।
Thanks For Reading!
Airtel का धमाका, एक प्लान में Netflix-JioHotstar फ्री
अगली वेब स्टोरी देखें.