ANC वाले नए TWS लॉन्च, कीमत 2000 से कम
August 01, 2024
Mona Dixit
Poco Buds X1 TWS भारतीया बाजार में लॉन्च हो गए हैं।
इन्हें हाइब्रिड एक्टिव नॉइस केंसिलेशन (ANC) के साथ लाया गया है।
इस TWS की कीमत 1699 रुपये है।
इसकी बिक्री Flipkart के जरिए 5 अगस्त से की जाएगी।
TWS में 12.4mm के डायनामिक ड्रायवर्स दिए गए हैं।
इस ईयरबड्स में क्वाड माइक मिलते हैं।
पोको के इस TWS को IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है।
सिंगल चार्ज में यह TWS 7 घंटे तक चलता है।
Thanks For Reading!
Noise के नए TWS, 1000 से कम में पाएं धांसू फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.