Philips ने लॉन्च किए सस्ते TWS, कीमत 1800 से कम

March 26, 2024

Mona Dixit

Philips TAT3225 ईयरबड्स भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। इन्हें बजट रेंज में लाया गया है।

TWS सेमी-इन-ईयर और स्टिम डिजाइन के साथ लाया जाएगा। टच कंट्रोल और बिल्ट-इन माइक्रो फोन के साथ आया है।

ये सिंगल चार्ज में छह घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक ऑफर करता है। चार्जिंग केस के साथ यह 24 घंटे तक चल सकते हैं।

Philips TWS ईयरबड्स वॉटर और डस्ट के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आता है।

ये ईयरबड्स इको केंसिलेशन के साथ आते हैं। ईयरबड्स बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं।

मोनो मोड में एक सिंगल ईयरबड का यूज कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट पेयरिंग फीचर, LED इंडीकेटर, लो लेंटेंसी के साथ आते हैं।

यह बिक्री के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। यह एक ही कलर ऑप्शन में आया है।

TWS अमेजन पर 1,799 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट 1,999 रुपये में मिल रहा है।

Thanks For Reading!

साल का पहला चंद्र ग्रहण, कब और कहां देखें

अगली वेब स्टोरी देखें.