OnePlus की नई स्मार्टवॉच जल्द होगी लॉन्च, टीजर जारी

February 20, 2024

Mona Dixit

OnePlus Watch 2 भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी कर दिया है।

टीजर में अपकमिंग वॉच का फर्स्ट लुक दिखा है। इसमें दो बटन के साथ राउंट डायल देखने को मिला है

इस वॉच को OnePlus Watch के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है।

OnePlus Watch को लगभग तीन साल पहले लॉन्च किया गया था। यह RTOS पर बेस्ड OS पर रन करती है।

वॉच WearOS और Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 SoC के साथ आ सकती है।

इस वॉच में कई बेहतर फिटनेस फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही, आसान UI के साथ लाया जा सकता है।

इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वॉच दो कलर ऑप्शन में आ सकती है।

स्मार्टवॉच को Bureau of Indian Standard (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है।

Thanks For Reading!

ऐसी होगी Honor Choice Watch, माधव सेठ ने शेयर की फोटोज

अगली वेब स्टोरी देखें.