OnePlus के नए TWS भारत में लॉन्च, कम कीमत दमदार फीचर

July 16, 2024

Mona Dixit

OnePlus Summer Event में आज OnePlus Nord Buds 3 Pro भी लॉन्च हुए हैं।

इन बड्स को डायनामिक नॉइस केंसिलेशन के साथ लाया गया है।

फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले यह TWS 10 चार्ज पर 11 घंटे चलते हैं।

वॉटर और डस्ट से बचने के लिए इसमें IP55 रेटिंग दी गई है।

इन TWS में एडवांस्ड एंटी-विंड डिजाइन दिया गया है।

TWS में ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है।

TWS डुअल कनेक्शन, फास्ट पेयर और Bluetooth 5.4 के साथ आए हैं।

इसकी कीमत 3299 रुपये है। TWS की सेल 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

Thanks For Reading!

1400 से कम में लॉन्च हुए नए TWS, 3 दिन चलती है बैटरी

अगली वेब स्टोरी देखें.