1400 से कम में लॉन्च हुए नए TWS, 3 दिन चलती है बैटरी
numBer Super Buds GT M9 गेमिंग TWS भारत में लॉन्त हो गई है।
इसे ब्लैक, व्हाइट और येलो कलर ऑप्शन में लाया गया है।
RGB लाइट्स वाले ये TWS, 13mm ड्रॉयवर्स के साथ आते हैं।
इस TWS में Bluetooth 5.4 दिया गया है।
इसमें Active Noise Cancellation (ANC) फीचर मिलता है।
TWS में 60 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है।
इसमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
इसे 1349 रुपये में लॉन्च किया गया है।
TWS को Flipkart से खरीदा जा सकता है।
Thanks For Reading!
कम दाम में धांसू लुक और फीचर्स वाले TWS लॉन्च
अगली वेब स्टोरी देखें.