NPCI ने UPI One World वॉलेट सर्विस की लॉन्च, इन्हें मिलेगा फायदा
NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने ‘UPI One World’ सर्विस शुरू कर दी है।
‘UPI One World’ एक वॉलेट सर्विस है, जो कि इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए भारत में लॉन्च की गई है।
इस सर्विस के तहत विदेश यात्री को भारत आने से पहले कैश रखने या फिर फॉरेन एक्सचेंज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूपीआई वन वर्ल्ड के जरिए वे आसानी से रियल टाइम पेमेंट करनें में सक्षम होंगे।
ये वॉलेट एयरपोर्ट, होटल व मनी एक्सचेंज लोकेशन पर उपलब्ध होगा।
इस वॉलेट को पाने के लिए विदेशी यात्री को KYC करना अनिवार्य है।
KYC के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होगी।
यूजर्स आसानी से QR कोड स्कैन करके पेमेंट करने में सक्षम होंगे।
Thanks For Reading!
YouTube हुआ डाउन, वीडियो अपलोड करने में आ रही दिक्कत
अगली वेब स्टोरी देखें.