BT कॉलिंग वाली नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 2000 से कम
January 26, 2024
Mona Dixit
NoiseFit Vortex Plus स्मार्टवॉच में 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
इस वॉच में 100 से ज्यादा एनिमेटेड वॉच फेस दिए गए हैं।
स्मार्टवॉच BT कॉलिंग और क्विक पेयरिंग जैसे फीचर्स से लैस है।
इसमें 27x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2, स्लीप ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।
स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
इस वॉच में सात दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है।
इसे 1,999 रुपये की स्पेशल लॉन्च प्राइज में पेश किया गया है।
वॉच की सेल 31 जनवरी से अमेजन पर शुरू हो जाएगी।
Thanks For Reading!
अब 10 मिनट में आपके घर डिलीवर होगा Samsung फोन
अगली वेब स्टोरी देखें.