सस्ता Noise Tag 1 लॉन्च, ढूंढ पाएंगे अपना खोया हुआ सामान
January 18, 2025
Mona Dixit
Noise Tag 1 भारत में लॉन्च हो गया है। यह भारत का पहला यूनिवर्सल टैग है, जो एंड्रॉयड और iOS को सपोर्ट करता है।
स्मार्ट टैग Google के Find My Device Network और Apple के लिए Find My Network के साथ काम करता है।
स्मार्ट टैग IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस के साथ आता है। यह Ivory, Midnight और Charcoal कलर में आता है।
नॉइज टैग 1 का यूज चाबियां, सामान, बटुआ और बहुत कुछ को ट्रैक कर सकता है।
इसमें एक ‘रिंग मोड’ है, जो 90dB की तेज आवाज निकालकर खोई हुई चीजों को ढूंढ़ने में मदद करता है।
इसका लॉस्ट मोड एक तय अवधि के बाद टैग के डिस्कनेक्ट होने पर स्मार्टफोन पर ऑटोमेटिक नोटिफिकेशन भेजता है।
इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इसे gonoise.com की वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं।
इस टैग की प्री-बुकिंग 28 जनवरी, 2025 से शुरू हो जाएगी।
Thanks For Reading!
रियलमी के नए नेकबैंड भारत में लॉन्च, कीमत 1600 से कम
अगली वेब स्टोरी देखें.