Noise लेकर आया एप्पल वॉच जैसी दिखने वाली नई स्मार्टवॉच

April 05, 2024

Mona Dixit

Noise ने नई स्मार्टवॉच ColorFit Ore पेश की है। इसका डिजाइन एप्पल वॉच जैसा है।

इस वॉच में 2.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पीक ब्राइटनेस 600nits है।

इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है, जिसकी मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है।

वॉच में Tru Sync सपोर्ट मिलता है, जो फास्ट पेयरिंग और 18 मीटर तक की पेयरिंग ऑफर करता है।

यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में सात दिन तक चल सकती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी।

इसे NoiseFit ऐप से कनेक्ट करने के बाद आप अपनी स्लीप साइकल पर पूरा ट्रैक रख सकते हैं।

इसके सिलिकॉन वेरिएंट में जेट ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर आता है। क्लासिक ब्राउन वेरिएंट लेदर स्ट्रैप ऑप्शन के लिए है।

कंपनी ने इसे अमेजन पर स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत 2,999 रुपये में उतारा है।

इसकी सेल 6 बजे को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

Thanks For Reading!

Xiaomi-Redmi के इन फोन में मिलेगा HyperOS अपडेट, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.