Noise के नए TWS, 1000 से कम में पाएं धांसू फीचर्स
Noise Buds VS102 Elite भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है।
यह स्लीक, मॉडर्न डिजाइन और क्रोम के साथ मैट फिनिश के साथ आया है।
ये ईयरबड्स 11mm के ड्रायवर्स के साथ आए हैं।
TWS में क्वाड माइक और ENC फीचर मिलता है।
सिंगल चार्ज पर TWS 50 घंटे तक चलते हैं। 10 मिनट चार्ज पर 120 मिनट तक चलते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3, हैंड्स फ्री कॉल और 50ms लो लेटेंसी मिलते हैं।
इन TWS में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग मिलती है।
इन्हें 899 रुपये की स्पेशल कीमत में लॉन्च किया गया है। ये कई कलर ऑप्शन में आते हैं।
Thanks For Reading!
AI फीचर के साथ आई Realme Watch S2, जानें कीमत
अगली वेब स्टोरी देखें.