एक बार चार्ज पर दो दिन चलेंगे ये नए TWS, जानें कीमत

August 14, 2024

Mona Dixit

Noise Buds N1 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं।

TWS, Active Noise Cancellation (ANC) फीचर के साथ आते हैं।

इनमें ENC के साथ चार माइक दिए गए हैं।

TWS 60 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं।

10 मिनट चार्ज पर यह 200 मिनट तक चलते हैं।

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग मिलती है।

इस TWS को 11mm के ड्रायवर्स के साथ लाया गया है।

इसे Chrome Black, Chrome Green, Chrome Purple और Chrome Beige कलर में लाया गया है।

इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इसे अमेजन से खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

हो जाएं तैयार! Made By Google में आज आएंगे ये टॉप 7 प्रोडक्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.