Noise का गजब हेडफोन लॉन्च, सस्ते में दमदार फीचर्स

January 24, 2025

Mona Dixit

Noise Airwave Max 5 हेडफोन भारत में लॉन्च हो गया है।

इस हेडफोन में एर्गोनोमिक डिजाइन है। हाई फिडेलिटी एकॉस्टिक्स और 40 मिमी ड्राइवर्स के साथ यह क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो देते हैं।

हेडफोन सिंगल चार्ज में 80 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करता है।

इसमें एडेप्टिव हाइब्रिड एक्टिव नॉयस केंसिलेशन (ANC) फीचर मिलता है।

गेमर्स के लिए इसमें गेमर्स के लिए 30ms तक की लो लेटेंसी साउंड सिंक्रनाइजेशन मिलता है।

हेडफोन डुअल पेयरिंग डिवाइस के बीच आसान स्विचिंग कर सकता है।

इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसे Carbon Black, Calm White और Calm Beige में लाया गया है।

फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

Nu Republic ने लॉन्च किए नए TWS, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.