कितनी हाई-टेक है नई संसद? सांसद भी कर सकेंगे 'वर्क फ्रॉम होम'!

September 18, 2023

Harshit Harsh

भारत के नए संसद में 19 सितंबर से कामकाज शुरू हो जाएगा। इसके लिए पीएम मोदी ने विशेष सत्र बुलाया है।

इस नए संसद को भविष्य के नए भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इसमें मॉडर्न एमिनिटीज के साथ-साथ पुराने आर्किटेक्चर का भी ध्यान रखा गया है।

नए संसद भवन को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 20 हजार करोड़ रुपये है।

नए संसद भवन के लोकसभा में 888 सांसदों के बैठने की जगह है, जो मौजूदा संसद से 336 ज्यादा है।

इसके अलावा राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठने की जगह है, जो मौजूदा संसद के मुकाबले 139 ज्यादा हैं।

नए संसद में AI बेस्ड बायोमैट्रिक सिस्टम लगा है, जिसके जरिए सांसद और अधिकारी इसमें प्रवेश कर सकेंगे।

इसके अलावा इसमें अल्ट्रा मॉडर्न लॉन्ज और डिजिटल लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन एंड प्रोग्रामेबल माइक्रोफोन्स लगे हैं।

सांसदों की वोटिंग आसान बनाने के लिए इसके चेंबर में ग्राफिकल इंटरफेस, बायोमैट्रिक और स्मार्ट डिस्प्ले लगे हैं।

नए संसद भवन के कमिटी रूम में कटिंग एज ऑडियो और विजुअल सिस्टम लगाए गए हैं।

सांसदों और कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन डिजिटल संसद ऐप के जरिए होगा। इस ऐप के जरिए संसद की कार्यवाही को एक्सेस किया जा सकेगा।

Thanks For Reading!

200MP कैमरा वाले Honor 90 5G की पहली सेल, मिल रहे धांसू ऑफर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.