सिर्फ 99 रुपये में बुक करें मूवी टिकट, जानें कैसे
September 21, 2023
Manisha
सिनेमाप्रेमियों के लिए एक बार फिर से सस्ते में मूवी देखने का मौका आ गया है।
पिछले साल की तरह इस साल भी 'National Cinema Day' की वापसी हो रही है।
नेशनल सिनेमा डे के मौके पर पिछले साल 99 रुपये की मूवी टिकट का ऑफर पेश किया गया था।
अब इस साल भी इस ऑफर को पेश कर दिया गया है।
Multiplex Association Of India ने इस साल के लिए भी 'National Cinema Day' ऑफर अनाउंस कर दिया है।
इस साल यह ऑफर 13 अक्टूबर 2023 शुक्रवार के दिन लागू होगा।
इस ऑफर के तहत फैन्स को सिर्फ 99 रुपये की मूवी टिकट ऑफर की जा रही है।
यह ऑफर देशभर के 4000 से ज्यादा सिनेमाहॉल पर लागू होगा।
यह ऑफर PVR INOX, Cinepolis, Miraj, CityPride, Asian, Mukta A2, Movies time, Wave, M2K, delite जैसे सिनेमाहॉल में मिलेगा।
फैन्स BookMyShow और सिनेमाहॉल से 99 रुपये की टिकट ले सकते हैं।
Thanks For Reading!
यह कंपनी लाई 16GB RAM वाला धांसू स्मार्टफोन, तगड़े हैं फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.