सूर्य के पास पहुंच चुके ये देश, भारत का पहला मिशन
September 01, 2023
Harshit Harsh
भारत से पहले अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन अपना सोलर मिशन लॉन्च कर चुके हैं।
सबसे पहला सोलर मिशन जापान ने साल 1981 में लॉन्च किया था।
जापान के जाक्सा (JAXA) स्पेस एजेंसी ने हिनोटोरी (ASTRO-A) के नाम से इस मिशन को लॉन्च किया था।
इस मिशन में सूर्य से निकलने वाली X-Ray का अथ्ययन किया गया था।
इसके अलावा जापानी स्पेस एजेंसी 1991 में योकाह, 1995 में नासा के साथ मिलकर सोहो और 1998 में ट्रेस (TRACE) मिशन लॉन्च कर चुकी है।
जापान के बाद यूरोप ने अपना सोलर मिशन 1990 में लॉन्च किया था।
इस मिशन का नाम Ulysses था, जो सूर्य के ऊपरी और अंदरी सतहों का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया गया था।
इसके बाद नासा ने अपना सोलो सोलर मिशन अगस्त 2018 में लॉन्च किया था।
नासा जापान और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के साथ मिलकर 90 के दशक में भी सोलर मिशन का हिस्सा रह चुका है।
नासा का यह मिशन पार्कर सोलर प्रोब के नाम से लॉन्च हुआ था।
चीनी स्पेस एजेंसी CAS ने अपना पहला सोलर मिशन पिछले साल 8 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया था।
Thanks For Reading!
1 हजार से कम में आया नया TWS, फीचर्स कमाल
अगली वेब स्टोरी देखें.