गूगल का सबसे बड़ा इवेंट कल, लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट

October 03, 2023

Mona Dixit

गूगल कल यानी 4 अक्टूबर को साल का सबसे बड़ा Made by Google इवेंट होस्ट करने वाला है।

गूगल के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग शाम 7:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) से लाइव शुरू हो जाएगी।

इवेंट को लाइव कंपनी के YouTube और उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

इस इवेंट में Google Pixel 8 Series लॉन्च होगी। इसमें Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro शामिल हैं।

हार्डवेयर के अलावा इस इवेंट में कंपनी नया ऑपरेटिंह सिस्टम Android 14 भी पेश करेगी।

गूगल के इवेंट में Pixel Watch 2 भी लॉन्च हो सकती है। इसमें 1.2 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा।

फोन और वॉच के अलावा गूगल इवेंट में Pixel Buds Pro भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

इसके अलावा, इवेंट में Google की सर्विस जैसे मैप्स, सर्च, वॉइस असिस्टेंट से संबंधित भी घोषणाएं हो सकती हैं।

Thanks For Reading!

5G लॉन्च को हुआ 1 साल, जानें क्या कुछ बदला

अगली वेब स्टोरी देखें.