लावा की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 3000 से कम
January 10, 2025
Mona Dixit
Lava की नई स्मार्टवॉच ProWatch V1 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है।
इस वॉच में 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 390 x 450 है।
स्मार्टवॉच में Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी और Realtek 8773 चिपसेट दिया गया है।
यह सटीक आउटडोर एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए सहायक GPS से लैस है।
इसमें दिए गए VC9213 PPG सेंसर द्वारा हेल्थ ट्रैकिंग को बढ़ाया जाता है, जो 110 से अधिक गेम मोड में सटीक मीट्रिक देता है।
स्मार्टवॉच Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है।
डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिलती है।
स्मार्टवॉच की कीमत 2,399 रुपये है। इसे 6 कलर ऑप्शन में लाया गया है।
Thanks For Reading!
1000 रुपये से कम में लॉन्च हुए TWS, जानें फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.