लावा की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, मिल रहे BT कॉलिंग जैसे फीचर्स
April 23, 2024
Mona Dixit
Lava ProWatch भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है।
वॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 nits है।
स्मार्टवॉच में BT कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह Bluetooth V5.2 के साथ आती है।
स्मार्टवॉच में IP86 रेटिंग मिलती है। यह स्मार्टवॉच 110 से ज्यादा सपोर्ट्स मोड के साथ आई है।
साधारण यूज में यह स्मार्टवॉच 7 दिन तक चल सकती है। इसमें 350mah की बैटरी दी गई है।
वॉच के तीन वेरिएंट आए गए हैं। Prowatch ZN (Silicon Strap) की कीमत 2,599 रुपये से शुरू है।
इसकी सेल 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
Prowatch ZN (Metal Strap) की कीमत 2,999 रुपये से शुरू है।
Prowatch VN (Silicon Strap) की शुरुआती कीमत 1,999 रुपये है।
Thanks For Reading!
AI ने बदला राम मंदिर का स्वारूप, मन मोह लेंगी तस्वीरें
अगली वेब स्टोरी देखें.