गगनयान टेस्ट फ्लाइट TV-D1 में लगें हैं ये खास उपकरण, देखें तस्वीरें

October 21, 2023

Harshit Harsh

ISRO अपने पहले मानवरहित अंतरिक्ष मिशन की तैयारी कर रहा है। इस टेस्ट फ्लाइट्स के लिए क्रू स्केप सिस्टम टेस्ट किया जाएगा।

यह टेस्ट फ्लाइट अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्षयात्रियों के सुरक्षित निकलने की प्रक्रिया की जांच करेगा।

गगनयान मिशन का यह टेस्ट फ्लाइट धरती की कक्षा से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में इस एस्केप सिस्टम को टेस्ट करेगा।

इस टेस्टिंग के बाद गगनयान मिशन के तहत इसरो अंतरिक्ष में पहली बार मानव को भेजेगा।

इसरो ने इस टेस्ट वीकल डेवलपमेंट फ्लाइट (TV-D1) को क्रू मेंबर के आउटर स्पेस में जाने के बाद धरती पर वापस लौटने के लिए डिजाइन किया है।

Gaganyaan Mission के इस टेस्ट फ्लाइट में दो पेलोड्स लगे हैं, जिनमें क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम शामिल हैं।

ये दोनों पेलोड्स फास्ट एक्टिंग सॉलिड मोटर CM फेयरिंग (CMF) और इंटरफेस अडेप्टर से लैस हैं।

इस मिशन का पहला टेस्ट फ्लाइट TV D1 21 अक्टूबर सुबह 8:30 बजे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

Thanks For Reading!

Google के बड़े इवेंट में हुईं ये टॉप 10 घोषणाएं

अगली वेब स्टोरी देखें.