iOS 18 के साथ आएंगे ये धमाल फीचर्स, देखें लिस्ट
iOS 18 को इस साल एप्पल अपकमिंग WWDC इवेंट में पेश कर सकता है।
इस सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में है।
इस अपडेट के ऑन-डिवाइस AI फीचर आ सकता है।
अपडेट के बाद Siri को अपग्रेड किया जाएगा। इसे LLMs मॉडल के साथ यूज कर सकेंगे।
iOS 18 के साथ एप्पल यूजर्स को होम स्क्रीन कस्टमाइज की सुविधा मिल सकती है।
iMessages में नए फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही, इसमें RCS भी शामिल हो सकता है।
सफारी ब्राउजर को अपडेट के साथ असिस्टेंट फीचर मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा भी iOS 18 के साथ आईफोन में कुछ छोटे बदलाव देखने को मिलेंगे।
Thanks For Reading!
दमदार फीचर्स के साथ TWS लॉन्च, कीमत 2 हजार से कम
अगली वेब स्टोरी देखें.