आईफोन के लिए आया नया अपडेट, मिल रहे ये खास फीचर्स

December 12, 2023

Mona Dixit

Apple ने सभी आईफोन मॉडल के लिए iOS 17.2 अपडेट रोल आउट कर दिया है।

अपडेट के साथ आने वाला मेन फीचर कोर ऐप Journal है।

अब iPhone 15 Pro और Pro Max के एक्शन बटन का यूज अब ट्रांसलेशन करने के लिए कर सकते हैं।

अपडेट के साथ सभी 13 और 14 मॉडल्स के लिए Qi2 सपोर्ट जुड़ रहा है।

इस अपडेट के साथ iPhone 15 Pro से अब स्थानिक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यूजर्स अब सिरी के जरिए अपनी आवाज से स्वास्थ्य डेटा तक पहुंचने के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं।

अपडेट में Apple Music, Messages और Weather apps के लिए नए फीचर्स आए हैं।

पीडीएफ और अन्य फाइल के लिए ऑटोफाइल अब बेहतर हो गया है।

Thanks For Reading!

एयरटेल-गूगल का 'भौकाल', बिना तार के 20Gbps की स्पीड से इंटरनेट

अगली वेब स्टोरी देखें.