भारत ने मोबाइल इंटरनेट स्पीड में जापान और UK को पछाड़ा

October 03, 2023

Ajay Verma

भारत ने मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी वजह 5G को माना जा रहा है।

Ookla की रिपोर्ट में बताया गया कि स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत ने यूके, जापान और ब्राजील को पछाड़ा है।

रिपोर्ट के अनुसार, UAE 210.89mbps की स्पीड के साथ पहले स्थान पर है।

Qatar 192.71एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर है।

इंडेक्स में Kuwait ( 153.86 mbps) को तीसरा और Norway (134.45 mbps) को चौथा स्थान मिला है।

Denmark (124 mbps) और China (122.89 mbps) ने क्रमश: पांचवा और छठा स्थान पर है।

South Korea (120.08 mbps) को सांतवा और Macau (SAR) (112.33 mbps) को आठवां स्थान मिला है।

Iceland (110.02 mbps) के साथ नौवें और Netherlands (107.42 mbps) के साथ दसवें स्थान पर है।

रिपोर्ट में बताया गया कि भारत ने 50.21 mbps की स्पीड के साथ 47वां स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि भारत में औसत डाउनलोड स्पीड सितंबर 2022 में 13.87 एमबीपीएस से बढ़कर अगस्त 2023 में 50.21 Mbps हो गई।

Thanks For Reading!

गूगल का सबसे बड़ा इवेंट कल, लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.