नया India Post Delivery Scam, इस तरह बच सकते हैं आप

July 19, 2024

Mona Dixit

India Post Delivery

पिछले कुछ दिनों से एक नया India Post Delivery Scam चल रहा है।

ऐसा हो रहा स्कैम

इसके तहत लोगों को एक टेक्स्ट मैसेज आ रहा है।

स्कैम

इस स्कैन के कारण लोगों का पर्सनल डेटा और रुपये चोरी हो सकते हैं।

मैसेज

मैसेज में लिखा है कि India Post से उनको एक पार्सल डिलीवर होना है, लेकिन गलत पते के चलते नहीं हो पा रहा है।

दी गई यह लिंक

मैसेज में एक लिंक दी गई है, जिस पर क्लिक करके 24-48 घंटे के भीतर पता अपडेट करने को कहा गया है।

बचने का तरीका

इससे बचने के लिए सबसे पहले सेंडर की डिटेल देखें। इसमें सेंडर में मेल आइडी लिखी होती है।

इस लिंक पर न करें क्लिक

मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। इस मैसेज में छोटी और bit लिंक दी जा रही है।

ये डिटेल न दें

आपसे मांगी गई कोई भी पर्सनल डिटेल जैसे आधार आदि शेयर न करें।

Thanks For Reading!

सिंगल चार्ज में 20 दिन चलेगी Realme Watch S2, जानें लॉन्च डेट

अगली वेब स्टोरी देखें.