ऐसी होगी Honor Choice Watch, माधव सेठ ने शेयर की फोटोज
February 13, 2024
Mona Dixit
Honor Choice Watch भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगी। यह HONOR CHOICE Haylou का रीब्रांड वर्जन है।
कंपनी ने इसके खास फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। वॉच को1.95 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा।
कंपनी के CEO Madhav Sheth ने वॉच की कुछ फोटो शेयर की हैं। इसका डिजाइन Haylou जैसा ही लग रहा है।
वॉच में मेटल फ्रेम और सफेद सिलिकॉन पट्टा के साथ एक चौकोर डॉयल दिया गया है।
HONOR ने यह भी कन्फर्म किया है कि चॉइस वॉच में 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट मिलेगा।
कंपनी का दावा है कि इस वॉच की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 12 दिनों तक चलेगी।
कंपनी के ऑफिशियल लेटर के अनुसार, इस अपकमिंग वॉच में जीएनएसएस सैटेलाइट पोजिशनिंग चिप मिलेगा।
HONOR Choice Watch में कंपनी 300mAh की बैटरी देगी, जो मैग्नेट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Thanks For Reading!
भारत के अलावा इन 8 देशों में चलेगा UPI
अगली वेब स्टोरी देखें.